Assam: राहुल ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- राज्य लूट रहा है आपको प्यार से लड़ना चाहिए युद्ध

 
Assam: राहुल ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- राज्य लूट रहा है आपको प्यार से लड़ना चाहिए युद्ध

Assam: असम के डिब्रूगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव अभियान के दौरान लोगों को संबोधित किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भाजपा ने चाय बागान के मजदूरों को 351 रुपये दिहाड़ी दिलाने का वादा किया था, लेकिन उन्हें मात्र 167 रुपये ही मिल रहे हैं. राहुल बोले, मैं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता हूं. राहुल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपको लगता है कि आपका राज्य लूटा जा रहा है तो आपको युद्ध लड़ना चाहिए, लेकिन प्यार से, लाठी-पत्थरों से नहीं.

इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आज मैं आपको पांच वादों की गारंटी देता हूं. अगर हमारी सरकार बनी तो हम चाय बागान के मजदूरों को 365 रुपये दिहाड़ी दिलाएंगे. साथ ही सीएए के खिलाफ खड़े रहेंगे. पांच लाख लोगों के लिए नौकरियों के अवसर बनाएंगे. इसके अलावा 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे और घरेलू महिलाओं को दो हजार रुपये देंगे. 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1372838952252575748

चाय उद्योग के लिए हम बनाएंगे विशेष मंत्रालयः राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि चाय उद्योग के लिए हम विशेष मंत्रालय बनाएंगे, जो आपके उलझे हुए मुद्दों को सुलझाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों को बताया कि घोषणा पत्र चाय कारोबार से जुड़े लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद बनाया गया है. राहुत ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इसे बंद दरवाजों के पीछे बैठे लोगों ने नहीं तैयार किया है.

राहुल गांधी ने असम की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि असम के लोगों को दिल्ली जाने के बाद अपनी संस्कृति और भाषा नहीं भूलनी चाहिए. नागपुर में पैदा हुई एक सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मतलब असम की आवाज पर असम का नियंत्रण होना चाहिए. अगर हम इसमें छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो यहां लोकतंत्र हो ही नहीं सकता। युवाओं को सक्रिय रूप से राजनीति में आना चाहिए और असम के लिए लड़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

Tags

Share this story