Assembly Election 2023: एमपी-छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी की लिस्ट जारी, एमपी की 39 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित

Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कुल 39 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। ओबीसी नेता प्रीतम लोधी को पीछोर से टिकट मिला है। वहीं, गोहद से लाल सिंह आर्य को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह को टिकट दिया गया है। भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को टिकट मिला है। महेश्वर से राजकुमार मेव को टिकट मिला है। मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं। पार्टी ने आज 39 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
एमपी-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट जारी, एमपी की 39 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित #mp #chattisgarh #AssemblyElections2023 #candidatelist #bjp pic.twitter.com/nUtdEP6YYp
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) August 17, 2023
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सीईसी में छत्तीसगढ़ पर चर्चा हुई थी। इस दौरान राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर सिलसिलेवार से चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ को लेकर करीब दो घंटे बातचीत हुई। पार्टी आला कमान मुख्य रूप से कमजोर सीटों पर केंद्रित थी।
5 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
नंवबर में देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। भाजपा केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जबकि तेलंगाना में बीआरएस सत्ता में है।