Assembly Election 2023: इन तीन राज्यों में चल रही राजनीतिक घमासान, जानें किस पार्टी के लिए है चुनौती

  
Assembly Election 2023: इन तीन राज्यों में चल रही राजनीतिक घमासान, जानें किस पार्टी के लिए है चुनौती

Assembly Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होना है. विधानसभा चुनावों को लेकर तीनों राज्य 2023 में मेन फोकस में हैं. मेघालय और नागालैंड में गठबंधन पर भाजपा चल रही है वहीं त्रिपुरा में बहुमत के साथ भाजपा सत्ता में है. तीनों राज्य में 60-60 सदस्यीय विधानसभा सीटें हैं. तीनों राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. राजनितिक पार्टियों में घमासान शुरू हो चुका है. नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय विधानसभा का 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है. मेघालय में 9 साल कांग्रेस का राज रहा. 2018 में कांग्रेस एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी लेकिन सत्ता पर काबिज नहीं हो सकी.

Assembly Election 2023 में किस पार्टी के लिए बड़ी चुनौती

त्रिपुरा में 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2018 में बीजेपी ने यहां पहली बार अपनी सरकार बनाई थी और दो दशक से भी ज्यादा समय सत्ता पर काबिज रही मुख्य विपक्षी पार्टी लेफ्ट को शासन से बुरी तरह से बेदखल कर दिया था. त्रिपुरा की राजनीति नागालैंड और मेघालय से ज्यादा सुलझी हुई है क्योंकि यहां बहुमत की सरकार है. इससे पहले 25 सालों तक लेफ्ट का ही शासन रहा था. इससे यह भी माना जा रहा है कि इस बार लेफ्ट यहां बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है.

Assembly Election 2023: इन तीन राज्यों में चल रही राजनीतिक घमासान, जानें किस पार्टी के लिए है चुनौती
Assembly Election 2023

मेघालय में इस बार बीजेपी को डर सता रहा है कि कहीं यह साथ टूट न जाए. फिलहाल यहां एनडीए की सरकार है. मेघालय में 9 साल कांग्रेस का राज रहा. 2018 में कांग्रेस एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी लेकिन सत्ता पर काबिज नहीं हो सकी. हाल ही में दो विधायक एनपीपी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब देखना होगा कि कहीं इस दरार का फायदा कांग्रेस तो नहीं उठाएगी.

नागालैंड में ठीक 2018 विधानसभा चुनाव से पहले नागालैंड में सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट दो टुकड़ों में बट गई थी और बागियों ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) बनाई थी. दोनों ने ही साथ मिलकर चुनाव लड़ा था इस बार भी दोनों ने साथ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. एनडीपीपी को 17 तो बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली थी.

इसे भी पढ़ें: Assembly Election 2023: नागालैंड में कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसका पत्ता हुआ साफ

Share this story

Around The Web

अभी अभी