Kundli Border धरनास्थल पर कुछ युवकों ने किसानों पर तीन राउंड की फायरिंग, बाल-बाल बचे

 
Kundli Border धरनास्थल पर कुछ युवकों ने किसानों पर तीन राउंड की फायरिंग, बाल-बाल बचे

Farmer's Protest: कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई महीनों से किसान दिल्ली से सटे बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं. कुंडली बॉर्डर (Kundli Border) धरनास्थल पर रविवार देर रात कार से आए कुछ युवकों ने किसानों पर फायरिंग कर दी. जिससे धरनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक कुंडली बॉर्डर धरनास्थल पर रविवार देर रात चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी से आए कुछ युवकों ने किसानों पर फायरिंग करते हुए कहा कि वह पंजाब के रहने वाले हैं. इसकेे बाद उन्होंने किसानों पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिससे किसानों में दहशत का माहौल है.

WhatsApp Group Join Now

किसान बोले, पंजाब व हरियाणा का भाईचारा बिगाड़ने की साजिश

इस मामले को लेकर आंदोलनरत किसानों का कहना है कि ऐसा करके पंजाब और हरियाणा का भाईचारा बिगाड़ने की साजिश रची गई है. किसानों का कहना है कि पंजाब से कुछ युवक कल रात कुंडली बॉर्डर (Kundli Border) आए थे. जब ये लोग वहां पहुंचे तो लंगर चल रहा था. तभी आरोपी युवकों ने लंगर खाया और फिर पानी को लेकर इनका अन्य लोगों से झगड़ा हो गया. इसके बाद गुस्से में इन लोगों ने वहां मौजूद लोगों पर गोली चला दी. हालांकि यह गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं. आरोपित युवक फायरिंग करने के बाद फरार हो गए.

वहीं कुंडली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर देखकर आरोपितो का सुराग लगाने में जुटी हुई है. जिससे आरोपितों को जल्द पकड़कर घटना के बारे में पता किया जा सके. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कुंडली बॉर्डर पर आज मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

कुंडली बॉर्डर पर आज यानि कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. धरने की कमान महिलाओं के हाथों में रहेगी. मंच पर सिर्फ महिलाएं मौजूद रहेंगी और वहीं मंच का संचालन करने के साथ ही लोगों को संबोधित भी करेंगी. इसके लिए हरियाणा और पंजाब से महिलाओं को कुंडली बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया गया है.

ये भी पढ़ें: दारोगा ने खुद को मारी गोली, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा, मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा

Tags

Share this story