उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के बेटे असद का STF ने किया एनकाउंटर, झांसी में मार गिराया

 
उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के बेटे असद का STF ने किया एनकाउंटर, झांसी में मार गिराया

UP STF Encounter: उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने मार गिराया। एनकाउंटर झांसी में STF ने किया। दोनों पर 5 लाख रुपए का ईनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार मिले हैं। 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया।

अतीक अहमद की सुनवाई के समय एनकाउंटर हुआ


एनकाउंटर की खबर उस वक्त सामने आई, जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी। अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था। उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को दोनों से उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ करनी है। उसके पास 200 सवालों की लिस्ट है।

WhatsApp Group Join Now

क्या है उमेश पाल हत्याकांड?


प्रयागराज में उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के चश्मदीद गवाह थे. उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में उमेश पाल में उनके साथ दो सुरझा कर्मी भी मारे गए थे ।यह घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई थी। प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह राजू पाल हत्याकांड के मामले में गवाह थे। उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी। इस दौरान उमेश और उनके गनर की मौत हो गई थी।  बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था।

इसे भी पढ़ें: Noida: निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, सभी बूथों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी

Tags

Share this story