Atique Ahmed Case: पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर मिली 67 दिन से फरार शाइस्ता के बस में होने की सूचना, जानें पूरा मामला

 
Atique Ahmed Case: पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर मिली 67 दिन से फरार शाइस्ता के बस में होने की सूचना, जानें पूरा मामला

Atique Ahmed Case: अतीक अहमद हत्याकांड के बाद अतीक की बेगम शाइस्ता फरार चल रही है. पुलिस शाइस्ता को ढूंढने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक शाइस्ता का कोई पता नहीं चल पाया है. शनिवार रात पुलिस कण्ट्रोल रूम में एक अनजान शख्स का फोन आया जिसने कहा कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ना चाहते हो तो झज्जर से हरदोई जा रही बस की चेकिंग करो. कंट्रोल रूम से सवाल किया गया, आप कौन बोल रहे हैं, बस का नंबर क्या है? जवाब मिला, मेरा नाम पता जानकर क्या करोगे? इसके बाद उसने बस का नंबर बता दिया.

फिर दिल्ली पुलिस ने वायरलेस पर अलर्ट किया और शुरू हो गई बसों की चेकिंग. थोड़ी देर में पता चला कि बस दिल्ली से निकल चुकी है और गाजियाबाद से होकर जाएगी. दिल्ली पुलिस ने जैसे ही इसकी सूचना गाजियाबाद पुलिस को दी, वैसे ही गाजियाबाद में भी चेकिंग शुरू हो गई लेकिन शाइस्ता नहीं मिली.

WhatsApp Group Join Now

Atique Ahmed Case में 67 दिन से फरार है शाइस्ता

शूटआउट में मारे गए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस 67 दिन में उसका पता नहीं लगा पाई है. गाजियाबाद पुलिस अब यह मालूम कर रही है कि शाइस्ता परवीन के बस में जाने की सूचना देने के बाद क्या मकसद हो सकता है.

सभी की तलाशी ली गई लेकिन इनमें शाइस्ता नहीं थी. दिल्ली पुलिस से सूचना मिलने के बाद पुलिस की दो टीमें ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे और दो टीमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंची. यूपी रोडवेज की हरदोई जाने वाली बसों को एक-एक कर रुकवाया गया. रात के 10 बजे से 2 बजे तक चेकिंग की गई. कंट्रोल रूम पर बताए गए नंबर की बस भी तलाश ली गई. आखिर पुलिस की टीमें मायूस होकर लौट गईं.

इसे भी पढ़ें: Weather Updates: दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, राजस्थान में कूलर के बजाय निकालने पड़े कंबल, जानें देशभर का मौसम का हाल

Tags

Share this story