Atique Ahmed Dead: अतीक-अशरफ को मारने वाले तीनों शूटर्स बड़े माफिया बनना चाहते थे, पूछताछ में हुआ खुलासा

 
Atique Ahmed Dead: अतीक-अशरफ को मारने वाले तीनों शूटर्स बड़े माफिया बनना चाहते थे, पूछताछ में हुआ खुलासा

Atique Ahmed Dead: माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के आरोपी तीनों हमलावारों ने पुलिस के साथ पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने इस दौरान हत्या करने की वजह भी बताई है. सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों ने अपने बारे में पुलिस को झूठी जानकारी दी है. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. हालांकि अभी भी कई पहलुओं पर उनसे पूछताछ की जा रही है. अतीक अहमद के हत्यारों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह कभी जेल नहीं गए. लेकिन तफ्तीश में यह बात सामने आ रही है कि कुछ हमलावर जेल जा चुके हैं. इनके खिलाफ केस भी दर्ज हैं.

पुलिस की सख्ती के बाद उन्होंने बयान दिया कि अतीक और अशरफ की हत्या कर वह डॉन बनना चाहते थे. अतीक की तरह ही अपराध की दुनिया में अपना सिक्का जमाना चाहते थे और इसी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है. माफिया अतीक अहमद के मरने की खबर सुनते ही प्रयागराज जेल में बंद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली बेहोश हो गया. अतीक के दो नाबालिग बेटे राजरूपपुर बाल सुधार गृह में बंद हैं. उनका टीवी केबल कनेक्शन काट दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

क्या बोले Atique Ahmed Dead के आरोपी?

पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया है कि डॉन बनने के फेर में वारदात को अंजाम दिया था. दो दिन से रेकी कर रहे थे. जिस दिन अतीक और अशरफ अहमद को पुलिस की कस्टडी में दिया गया, उसी दिन प्रयागराज आ गए थे. आरोपियों ने बताया कि हमारे बेगुनाह भाई लोगों की अतीक और अशरफ़ हत्या करता रहा है.

उन्होंने कहा कि हमें कोई गिला शिकवा नहीं. हमें फांसी दे दी जाये तो भी हंसी-हंसी चढ़ जाएंगे. हमने अपना काम कर लिया है. उधर, तीनों हत्यारों से पूछताछ करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम ने बांदा, हमीरपुर और कासगंज के पुलिस कप्तानों से आरोपियों के बैकग्राउंड और क्रिमिनल रिकॉर्ड का जानकारी मांगी है.

हत्यारोपितों के घर वालों ने मामले से झाड़ा पल्ला

आरोपी लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी बोले, "हमें जानकारी नहीं है और ना हमारा इससे कोई लेना-देना है. करीब 5-6 दिन पहले आया था. उसका घर से कोई लेना-देना नहीं था. सालों से बोलचाल बंद है. थप्पड़ मारने के केस में जेल गया था, तब से बातचीत बंद है. नशा करता है. हमने उसे त्याग दिया है."

दूसरे आरोपी सनी सिंह के भाई ने कहा, "उस पर पहले से केस दर्ज हैं अतीक-अशरफ को गोली मारने वालों में दूसरा शूटर सनी सिंह है. वह हमीरपुर का रहने वाला है. उसके भाई पिंटू सिंह ने बताया कि हम लोग 3 भाई थे, जिसमें से एक की मौत हो गई. सनी के ऊपर पहले से भी मामले दर्ज हैं. वह कुछ नहीं करता था. हम उससे अलग रहते हैं. वह बचपन में ही घर छोड़कर भाग गया था."

इसे भी पढ़ें: Atiq Ahmed की हत्या पर पूर्व सीएम Akhilesh Yadav ने दी प्रतिक्रिया, कहा सूबे में अपराध की पराकाष्ठा

Tags

Share this story