छांगुर बाबा की गिरफ्तारी से सनसनी, ATS को आलीशान महल में मिले पावर बूस्टर, विदेशी तेल और सीक्रेट CCTV

 
छांगुर बाबा की गिरफ्तारी से सनसनी, ATS को आलीशान महल में मिले पावर बूस्टर, विदेशी तेल और सीक्रेट CCTV

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश करते हुए इसके मास्टरमाइंड जलाउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद जब लखनऊ स्थित उसके आलीशान महल पर छापा मारा गया, तो अधिकारियों को हैरान कर देने वाली चीजें मिलीं।

बाबा के ठिकाने पर विदेशी दवाएं, पावर बूस्टर तेल, महंगे उत्पाद और हाईटेक सुरक्षा कैमरे पाए गए। बाबा के बेडरूम में ही एक कंट्रोल रूम बना था, जहां से वह पूरे महल पर नजर रखता था।

महल नहीं, रहस्य का किला निकला

ATS की छापेमारी में खुलासा हुआ कि बाबा का महल किसी फिल्मी सेट जैसा दिखता है—आलीशान सोफा सेट, लग्जरी बेड और विदेशी सजावट से भरा हुआ। वहां से बरामद स्पेन और अन्य देशों की बॉडी बूस्टिंग दवाएं इस बात की गवाही देती हैं कि बाबा का रहन-सहन आम नहीं, बल्कि हाई-प्रोफाइल था।

WhatsApp Group Join Now

छांगुर बाबा की गिरफ्तारी से सनसनी, ATS को आलीशान महल में मिले पावर बूस्टर, विदेशी तेल और सीक्रेट CCTV

विदेशी उत्पादों और उर्दू लिखे पैकेट्स की बरामदगी

छांगुर बाबा के यहां से जो उत्पाद मिले, उन पर ‘दुबई’ जैसे शब्द उर्दू में लिखे थे। यहां तक कि सफाई और कपड़े धोने तक के लिए वह विदेशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता था।

100 करोड़ रुपये के लेन-देन का शक

ATS सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा अब तक सैकड़ों लोगों का लालच या दबाव देकर धर्मांतरण करा चुका है। इस पूरे नेटवर्क में 100 करोड़ रुपये से अधिक के फंड के लेन-देन की आशंका जताई गई है। जांच एजेंसियां इस ट्रांजेक्शन में विदेशी फंडिंग के एंगल को भी खंगाल रही हैं।

छांगुर बाबा की गिरफ्तारी से सनसनी, ATS को आलीशान महल में मिले पावर बूस्टर, विदेशी तेल और सीक्रेट CCTV

बुलडोजर की भी एंट्री

प्रशासन ने बाबा के अवैध महल पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह निर्माण अवैध तरीके से किया गया था, जिसे अब ध्वस्त किया जा रहा है।

ATS ने बताया बड़ी कामयाबी

ATS के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि राज्य के बाहर तक फैले एक नेटवर्क की कड़ी है। जांच अभी जारी है और कई अन्य नाम सामने आ सकते हैं।"

Tags

Share this story