दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ हमला, CCTV कैमरे और बैरियर तोड़े
दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया है. जिसमें उनके आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और बैरियर तोड़ दिए गए हैं. इस बात की जानकारी उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है.
वहीं मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Attack on Arvind Kejriwal House) जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. साथ ही उन्होंने बताया है कि गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं.
इसके अलावा उन्होंने इस हमले को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'बीजेपी के गुंडे सीएम केजरीवाल जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई'.
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में इस तरह सुलझा 50 साल पुराना सीमा विवाद