Ayodhya Accident: बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत होने से 7 लोगों की मौत, 40 घायल

 
Ayodhya Accident: बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत होने से 7 लोगों की मौत, 40 घायल

Ayodhya Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अयोध्या से अंबेडकर नगर की तरफ जा रही थी बस तभी एक ट्रक से टकराकर पलट गई. घटना की जानकारी पर पुलिस समेत तमाम आला अधिकारी आनन-फानन मौके पर पहुंचे. हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. इस भीषण सड़क हादसे में बस ट्रक के नीचे दबी गई. ट्रक में मारबल डस्ट लदा हुआ था. बस में करीब 70 लोग सवार थे.

अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा के मुताबिक सड़क हादसे का शिकार हुए 7 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. पुलिस के मुताबिक बस और ट्रक की टक्कर आमने-सामने हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक पलटकर बस के ऊपर गिर गया.

WhatsApp Group Join Now

Ayodhya Accident पर सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उन्हें उचित मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है. करीब 10 एंबुलेंस घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. DM, आईजी और एसएसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे.

हादसे की वजह से 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जो करीब डेढ़ घंटे बाद खुला. बताया जा है कि बस कट पर मोड़ने के लिए बैक हो रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक आकर उस पर पलट गया. बाईपास पर एक ही कट है, जो अंबेडकरनगर जाता है. यह कट काफी छोटा है. यहां पर बड़ी गाड़ी एक बार में नहीं मोड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: जल जीवन मिशन में देश का मॉडल बना ये जिला,PM Modi ने प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से किया सम्मानित

Tags

Share this story