Ayushman Bhav Campaign: आज से होगा 'आयुष्मान भव' अभियान की शुरुआत, अब लोगो को मिलेगा मुफ्त इलाज

Ayushman Bhav Campaign: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू बुधवार 13 सितंबर को वर्चुअल तरीके से अभियान शुरू करने वाली है, मांडवीया ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बातचीत की और आयुष्मान भव अभियान के लिए चल रही तैयारी का जायजा भी लिया, इसके साथ ही आपको बता दे की स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश की हर गांव और हर कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का तरीका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े में चलने वाले अभियान के तहत सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंट्रो और अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप और इलाज भी किया जाएगा।
2 अक्टूबर से चलेगा अभियान
आपको बता दे कि यह अभियान 2 अक्टूबर से चलेगा गांव में स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा, इस योजना से 60000 गरीबों को ₹500000 सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा भी दी जाएगी, और आयुष्मान कार्ड भी मिलेगा अंगदान के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा बता दे कि गांव में सभी को 100 फ़ीसदी कोविद वैक्सीनेशन भी हुआ है, उसे गांव में कोई भी टीवी या कुष्ठ रोग का केस नहीं होगा उसे गांव को आयुष्मान गांव घोषित भी करेंगे देश में आयुष्मान गांव के रूप में प्रसिद्ध ही मिलेगी, पीएम के जन्मदिन से जोड़कर यह कार्यक्रम भी किया जा रहा है।
डिजिटल आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड दिये जा रहे हैं। 'आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना' के तहत देशभर में लोगों को कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इस योजना से देशवासियों को 5 लाख रुपये तक की 'स्वास्थ्य सुरक्षा' मिल रही है। डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई है और उन्हें कहीं भटकना न पड़े। कार्ड आयुष्मान ऐप के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान सभा पर काम किया जा रहा है.