आयुष्मान योजना में अनियमितताओं को लेकर पेंशनर फोरम की बैठक, जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा प्रमाण

 
आयुष्मान योजना में अनियमितताओं को लेकर पेंशनर फोरम की बैठक, जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा प्रमाण

साकेत नगर स्थित भूपेश अवस्थी के कार्यालय में पेंशनर फोरम की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत अस्पतालों द्वारा की जा रही कथित ठगी और अव्यवस्था को लेकर चिंता जताई गई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने बताया कि कई अस्पताल केवल ऑपरेशन जैसी महंगी सेवाओं के लिए ही आयुष्मान कार्ड स्वीकार कर रहे हैं, जबकि अन्य मामलों में वसूली और धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

फोरम के सदस्य आनंद अवस्थी ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक अस्पताल के खिलाफ पहले अपर निदेशक सीजीएचएस को मुकदमा दर्ज कराने की सिफारिश की गई थी। हालांकि बाद में वही अधिकारी लिखते हैं कि कोई अपराध नहीं हुआ है और मुकदमा दर्ज न किया जाए। यह निर्णय उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाता है।

WhatsApp Group Join Now

महामंत्री ने बताया कि यह पूरे मामले के प्रमाण जिलाधिकारी को सौंपे जाएंगे ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान कार्ड की अवहेलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के विपरीत कार्य है, जिस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बैठक में यह भी उजागर किया गया कि सीजीएचएस कार्यालय में व्यापक अनियमितताएं चल रही हैं। इस संबंध में महामंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव श्रीमती पुण्य सलिला श्रीवास्तव को प्रमाणों सहित एक ज्ञापन सौंपा है और उचित कार्रवाई की मांग की है।

भूपेश अवस्थी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य: आनंद अवस्थी, सत्य नारायण, बी.एल. गुलबिया, सुभाष चंद्र भाटिया, ए.के. निगम, आर.के. कटियार, मुंशी पंडित, सुधीर मिश्रा, वी.पी. श्रीवास्तव, कमल वर्मा, आर.के. श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति।

Tags

Share this story