Ayushman Vay Vandana Card: 70 साल से ऊपर सभी को मिलेगा ₹5 लाख का मुफ्त इलाज, जानिए कैसे करें आवेदन

Ayushman Vay Vandana Card: अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया Ayushman Vay Vandana Card अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी भारतीय नागरिकों को ₹5 लाख सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा देगा। ये कार्ड Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY) के अंतर्गत एक नया टॉप-अप स्कीम है।
कौन उठा सकता है फायदा?
-
हर भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है।
-
पहले से PM-JAY योजना में रजिस्टर्ड व्यक्ति को यह एक अतिरिक्त टॉप-अप के रूप में मिलेगा।
-
जिनके पास पहले से कोई प्राइवेट या सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस है, वे दोनों में से एक का चुनाव कर सकते हैं।
मुख्य लाभ (Key Benefits):
- ₹5 लाख तक का सालाना स्वास्थ्य बीमा
- 27 स्पेशलिटी में 1,961 मेडिकल प्रक्रियाएं शामिल
- पहले दिन से ही प्री-एग्जिस्टिंग बीमारियां कवर
- 30,000 से ज्यादा सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज
Ayushman Vay Vandana Card ऐसे करें डाउनलोड:
-
Google Play Store से 'Ayushman App' डाउनलोड करें।
-
“Login as beneficiary” ऑप्शन चुनें।
-
मोबाइल नंबर, कैप्चा डालें और OTP से लॉगिन करें।
-
लोकेशन एक्सेस की अनुमति दें।
-
आधार नंबर और राज्य भरें।
-
नाम न मिलने पर eKYC प्रक्रिया पूरी करें।
-
OTP वेरिफिकेशन के बाद डिक्लेरेशन फॉर्म भरें।
-
पिन कोड, कैटेगरी व परिवार के सदस्य जोड़ें।
-
eKYC सफल होते ही कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
कौन-कौन सी बीमारियां कवर होंगी?
-
डायलिसिस (Hemodialysis, Peritoneal Dialysis)
-
घुटना व हिप रिप्लेसमेंट
-
दिल की सर्जरी, पेसमेकर इंप्लांटेशन
-
स्ट्रोक, कैंसर ट्रीटमेंट
-
ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन और न्यूरोलॉजिकल केयर
कहां मिलेगा इलाज?
30,072 से ज्यादा अस्पतालों में इलाज संभव, जिनमें शामिल हैं:
-
13,352 प्राइवेट हॉस्पिटल्स
-
16,000+ सरकारी संस्थान