Ayushman Vay Vandana Card: 70 साल से ऊपर सभी को मिलेगा ₹5 लाख का मुफ्त इलाज, जानिए कैसे करें आवेदन

 
Ayushman Vay Vandana Card: 70 साल से ऊपर सभी को मिलेगा ₹5 लाख का मुफ्त इलाज, जानिए कैसे करें आवेदन

Ayushman Vay Vandana Card: अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया Ayushman Vay Vandana Card अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी भारतीय नागरिकों को ₹5 लाख सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा देगा। ये कार्ड Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY) के अंतर्गत एक नया टॉप-अप स्कीम है।

कौन उठा सकता है फायदा?

  • हर भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है।

  • पहले से PM-JAY योजना में रजिस्टर्ड व्यक्ति को यह एक अतिरिक्त टॉप-अप के रूप में मिलेगा।

  • जिनके पास पहले से कोई प्राइवेट या सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस है, वे दोनों में से एक का चुनाव कर सकते हैं।

मुख्य लाभ (Key Benefits):

  • ₹5 लाख तक का सालाना स्वास्थ्य बीमा
  • 27 स्पेशलिटी में 1,961 मेडिकल प्रक्रियाएं शामिल
  • पहले दिन से ही प्री-एग्जिस्टिंग बीमारियां कवर
  • 30,000 से ज्यादा सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज

Ayushman Vay Vandana Card ऐसे करें डाउनलोड:

  1. Google Play Store से 'Ayushman App' डाउनलोड करें।

  2. “Login as beneficiary” ऑप्शन चुनें।

  3. मोबाइल नंबर, कैप्चा डालें और OTP से लॉगिन करें।

  4. लोकेशन एक्सेस की अनुमति दें।

  5. आधार नंबर और राज्य भरें।

  6. नाम न मिलने पर eKYC प्रक्रिया पूरी करें।

  7. OTP वेरिफिकेशन के बाद डिक्लेरेशन फॉर्म भरें।

  8. पिन कोड, कैटेगरी व परिवार के सदस्य जोड़ें।

  9. eKYC सफल होते ही कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

कौन-कौन सी बीमारियां कवर होंगी?

  • डायलिसिस (Hemodialysis, Peritoneal Dialysis)

  • घुटना व हिप रिप्लेसमेंट

  • दिल की सर्जरी, पेसमेकर इंप्लांटेशन

  • स्ट्रोक, कैंसर ट्रीटमेंट

  • ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन और न्यूरोलॉजिकल केयर

कहां मिलेगा इलाज?

30,072 से ज्यादा अस्पतालों में इलाज संभव, जिनमें शामिल हैं: 

  • 13,352 प्राइवेट हॉस्पिटल्स

  • 16,000+ सरकारी संस्थान

 

Tags

Share this story