Azam Khan Case: अब जेल में 2 साल सजा काटेंगे समाजवादी पार्टी नेता, हेट स्पीच मामले में दोषी करार

Azam Khan Case: समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को अब 2 साल के लिए जेल में रहना पड़ेगा. हेट स्पीच के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है और इसमें आजम खान दोषी ठहराए गए हैं, इसी के चलते कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है. यह केस उनके खिलाफ 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किया गया था. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है हालांकि इस मामले में उन्हें 3 साल की सजा सुनाई जा सकती थी लेकिन सिर्फ 2 साल की सजा ही मुकर्रर की गई.
2019 में दर्ज हुआ था केस
समाजवादी पार्टी के जाने-माने नेता आजम खान अपने भड़काऊ भाषण की वजह से कई बार विवादों में फंस चुके हैं लेकिन अब लगता है नेताजी को जेल की हवा खानी होगी. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उनके ऊपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया था और रामपुर के थाना शहजाद नगर में यह मामला दर्ज कराया गया था. उस समय तत्कालीन वीडियो निगरानी टीम प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने यह केस दर्ज करवाया था. आजम खान ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री रामपुर, तत्कालीन डीएम और चुनाव आयोग पर निशाना साधा था और उन पर भड़काऊ भाषण दिया.
यह केस काफी लंबे समय तक चला और 15 जुलाई को इसका फैसला सुना दिया गया जिसमें आजम खान को 2 साल की सजा सुनाई गई. इससे पहले भी कई बार आजम खान भड़काऊ भाषण दे चुके हैं लेकिन उन्हें हर बार राहत मिल जाती थी लेकिन इस बार अदालत ने उन्हें दोषी करार करके उन्हें सबक सिखा दिया.
बढ़ी आजम खान की मुश्किलें
इस समय आजम खान फिलहाल जमानत पर बाहर हैं लेकिन सजा सुनाने के बाद एक बार फिर से उनके लिए हालात बेकार हो सकते हैं. इस समय आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा को हटाए जाने और फिर लगाए जाने पर काफी बहस चल रही है. समाजवादी पार्टी आरोप लगा रही है कि यह सब उनके नेता के साथ जानबूझकर किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि अब तक जो भी सुनवाई हुई है वह नियमों का पालन करते हुए हुई है और जो भी कानून को तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी क्योंकि कानून सबके लिए एक है.