Telangana में बाबा साहेब की 125 फीट ऊंची प्रतिमा अनावरण तो एमपी सरकार ने की अंबेडकर जयंती पर बड़ी घोषणा
Telangana: तेलंगाना सरकार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार करवाई है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव व आंबेडकर के प्रपौत्र प्रकाश अंबेडकर ने प्रतिमा का अनावरण किया। मूर्तिकार पद्म भूषण राम वनजी सुतार कृष्णा को इस मौके सम्मानित किया। सीएम केसीआर ने बताया कि प्रतिमा के आर्मेचर स्ट्रक्टर में 360 टन स्टील व प्रतिमा की ढलाई में 114 टन कांसे का इस्तेमाल हुआ है। आंबेडकर स्मारक भवन में डॉ. बी. आर. के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित करने वाला संग्रहालय और गैलरी बनाई गई है। साथ ही 2.93 एकड़ में हरियाली व लैंडस्केप का निर्माण किया गया है। दर्शकों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट लगाई गई हैं।
जानें प्रतिमा की विशेषताएं
- 1 50 फीट पेडस्टल की ऊंचाई
- 1172 फीट भूतल पर कुर्सी का व्यास
- 74 फीट टैरेस पर व्यास 1 2066 वर्ग फीट निचले भूतल में निर्मित क्षेत्र
- 15200 वर्ग फीट भूतल में निर्मित क्षेत्र
- 2200 वर्ग फीट टैरेस फ्लोर
- 26258 वर्ग फीट कुल निर्मित क्षेत्र
- 450 कारें हो सकेंगी पार्क
बाबा साहब से जुड़े पंचतीर्थ, तीर्थ दर्शन योजना में होंगे शामिल
वहीं मध्यप्रदेश शासन द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी से जुड़े पंचतीर्थ 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' में सम्मिलित करने की अधिसूचना जारी। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी से जुड़े पंचतीर्थों जन्मभूमि मध्यप्रदेश का महू जहां जन्म हुआ। लंदन में शिक्षा ग्रहण की, उनकी दीक्षा भूमि नागपुर है और महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली है। चैत्य भूमि, मुंबई को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें-Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में चल सकती है पीएम मोदी की आंधी