18 मई को इस वर्ष खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, तिथि हुई घोषित

 
18 मई को इस वर्ष खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, तिथि हुई घोषित

उत्तराखंड के गढवाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए इस बार 18 मई को खुलेंगे. इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा (Chardham) शुरू हो जाएगी.

बसंत पंचमी के मौके पर मुहूर्त खोलने की घोषणा

बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित समारोह में बदरीनाथ मंदिर (Badrinath Dham) को खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया. चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में सवा चार बजे खुलेंगे. जिसकी जानकारी स्वयं बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी .

19 नवंबर को बंद हुए थे बदरीनाथ धाम के कपाट

चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हुए थे. बदरीनाथ सहित चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद हो जाते हैं जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खुलते हैं. बता दें कि जल्द ही श्री केदारनाथ और यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि भी घोषित की जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story