Bahraich Violence: भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता समेत सात पर दर्ज कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप

 
Bahraich Violence: भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता समेत सात पर दर्ज कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप

Bahraich Violence: क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने भाजपा नगर अध्यक्ष समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महसी विधायक ने आरोप लगाया है कि 13 अक्टूबर को महराजगंज में मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हुई पत्थरबाजी और फायरिंग में उनके काफिले पर हमला किया गया। इस घटना के बाद से जिले में चर्चा तेज हो गई है।

घटना का विवरण

13 अक्टूबर को महराजगंज में हुई हिंसा के दौरान मृतक रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर आक्रोशित भीड़ बहराइच मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रही थी। विधायक सुरेश्वर सिंह डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ शव के पास पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। जैसे ही वे शव को मोर्चरी ले जाने लगे, कुछ उपद्रवियों ने नारेबाजी करते हुए उनके काफिले पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कार का शीशा टूट गया, और उनका बेटा अखंड प्रताप सिंह बाल-बाल बच गया।

WhatsApp Group Join Now

भाजपा नगर अध्यक्ष समेत सात लोग नामजद

विधायक ने भाजपा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव, अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, पुंडरीक पांडेय, सुंधाशु सिंह राणा और अज्ञात भीड़ पर पत्थरबाजी और फायरिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। नगर कोतवाली पुलिस ने इन सभी पर दंगा करने, हत्या के प्रयास, व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में डालने, और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस जांच में जुटी

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह घटना जिले में तनाव का माहौल पैदा कर रही है, और अब सभी की नजरें पुलिस की जांच पर टिकी हैं।

Tags

Share this story