Bahubali: Before The Beginning को लगा 100 करोड़ रुपये का चूना, यह बड़ी वजह आई सामने

 
Bahubali: Before The Beginning को लगा 100 करोड़ रुपये का चूना, यह बड़ी वजह आई सामने

साउथ की सबसे फेमस फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali: The Conclusion) ने रिलीज होते ही बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कहर ढाया. इस फिल्म को दर्शकों से धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला. बॉक्स ऑफिस पर आते है इस फिल्म ने करोड़ों में कमाई की.

वहीं बाहुबली 2 की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने एक और प्रोजेक्ट ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’ (Bahubali: Before the Beginning) प्लान किया था. इसमें बाहुबली: द बिगनिंग (Baahubali: The Begining) से भी पहले की कहानी दिखाई जाएगी.

लेकिन ओटीटी नियमों के आने के बाद से ओटीटी उद्योग में मची हलचल के बीच वेब सीरीज ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’ को पूरा का पूरा रद्द कर दिया जाने की ख़बर है. जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इस सीरीज के नौ एपीसोड बनाने पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए थे,

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=G62HrubdD6o

लेकिन इन पैसों की परवाह न करते हुए नेटफ्लिक्स ने सीरीज के निर्माताओं से इसे फिर से बनाने को कहा है.
दरअसल ख़बर के मुताबिक नेटफ्लिक्स की ओर से कहा गया है कि ये सीरीज वैसी बनी नहीं है जैसी नेटफ्लिक्स के लोग हिंदी पट्टी के लिए चाहते थे. 'नेटफ्लिक्स (Netflix) 100 करोड़ की लागत से बनी फिल्म बाहुबली के अगले भाग 'Bahubali: Before The Beginning' से बिल्कुल खुश नहीं था.

इसलिए उसने इस कंटेट को अपने प्लेटफॉर्म पर जगह देने से साफ इंकार कर दिया. अब फिल्म के मेकर्स, इस फिल्म के स्क्रिप्ट, स्टार कास्ट और तकनीकी टीम पर दोबारा काम कर रहे हैं. साथ ही अब वह इसे फिर से शूट करने की तैयारी में हैं. साथ ही नए भाग का बजट 200 करोड़ का है.

बता दें, एस एस राजामौली (S. S. Rajamouli) और नेटफ्लिक्स ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को 9 एपिसोड और दो सीरीज में दिखाया जाना है, जिसमें बताया जाएगा कि कैसे माहिष्मती में शिवगामी (Shivgami) देवी का उदय होता है. इसमें शिवगामी ( Shivgami) के रानी बनने तक के सफर की पूरी कहानी दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh के होली सॉन्ग ने मचाया धमाल, वेब सीरीज एक्ट्रेस का भी दिखा जलवा

Tags

Share this story