Odisha Train Accident: बालासोर रेल हादसे में CBI का एक्शन, 3 रेलवे कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

 
Odisha Train Accident: बालासोर रेल हादसे में CBI का एक्शन, 3 रेलवे कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में सीबीआई ने 7 जुलाई को रेलवे के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। इन तीनों के नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरूण कुमार महंत,, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्निशियन पप्पू कुमार हैं। महांतो, खान और पप्पू को आईपीसी की धारा धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 201 (सबूत नष्ट करने) के तहत अरेस्ट किया गया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि तीनों कर्मी बालासोर जिले में तैनात हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1677298212988932097?s=20

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन एक्सिडेंट का एक वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 25 सेकेंड का यह वीडियो कोरोमंडल एक्सप्रेस में बैठे किसी पैसेंजर ने बनाया है। इसमें स्वीपर ट्रेन का फर्श साफ करते दिख रहा है। ज्यादातर पैसेंजर लेटे हैं या सो रहे हैं। तभी टक्कर की जोरदार आवाज होती है। कोच में लगभग अंधेरा हो जाता है और चीख-पुकार मच जाती है। देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/poojasingggh/status/1666732849792155650?s=20

कैसे हुआ था ट्रेन हादसा


2 जून की शाम शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से हावड़ा जा रही थी। वहीं, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा से आ रही थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस को लूप लाइन पर ग्रीन सिग्नल मिला, जिस पर मालगाड़ी खड़ी थी। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी में लोहा लदा था, इसीलिए वह हादसे का धक्का झेल गई। उधर, मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे तीसरे ट्रैक पर जा गिरे। इसके बाद उसी ट्रैक पर आ रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोरोमंडल की बोगियों से टकरा गई। हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है और1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

हादसे में गई इतनी जानें 

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में (Odisha Train Accident) मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है. वहीं, ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. 382 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. अन्य सभी की हालत स्थिर है. दोनों एक्सप्रेस रेल गाड़ियों में आरक्षित टिकट वाले 2,200 से अधिक यात्री सवार थे. वहीं रेल मंत्राय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान कर दिया गया है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ही साथ ही उन्होंने कहा कि, “इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये, मामूली रूप से चोटिलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- क्यों अमरनाथ में नहीं है भगवान शिव के साथ नंदी, ये है वजह

Tags

Share this story