Balasore Train Accident: ओडिशा में ट्रिपल ट्रेन हादसे में घायलों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी ममता सरकार

 
Balasore Train Accident: ओडिशा में ट्रिपल ट्रेन हादसे में घायलों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी ममता सरकार

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई रेल घटना से हर कोई दुखी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रेल हादसे के पीड़ितों के लिए आज बड़ा ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल सरकार राज्य के उन लोगों को भी नकद सहायता देगी जो कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे और वर्तमान में मानसिक और शारीरिक आघात से गुजर रहे हैं. वह अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल यात्रियों से मिलने के लिए मंगलवार को भुवनेश्वर और कटक जाएंगी. ममता ने पीड़ितों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है. ममता ने दार्जिलिंग की चार दिवसीय यात्रा भी रद्द की.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ओडिशा रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए बड़ा एलान किया. मृतकों के परिजनों की मदद के लिए ममता आगे आईं. ओडिशा रेल हादसे में कई बोगियां पटरी से उतर गई थीं जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा इतना ज्यादा बड़ा था कि रेल मंत्री से लेकर पीएम मोदी ने भी हादसे की जगह पर निरीक्षण किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1665667460677373952?s=20

Balasore Train Accident में क्या बोलीं ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ''दुर्घटना में कुछ लोगों ने जान गंवा दी और कुछ ने अपने हाथ, पैर खो दिए. ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम इनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे.'' सीएम ने कहा कि वर्तमान में ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में पश्चिम बंगाल के 206 घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दुर्घटना पर किसी भी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहतीं और घायल यात्रियों और उनके परिवारों की मदद के लिए सब कुछ करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा, "कटक के अस्पतालों में 33 गंभीर घायल यात्री हैं, बंगाल के कुछ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ जाएंगे. वह बुधवार को पीड़ितों के परिजनों को अनुग्रह राशि के चेक और नियुक्ति पत्र वितरित करेंगी.''

इसे भी पढ़ें: Awadhesh Rai Murder Case: मुख़्तार अंसारी को मिली उम्रकैद की सजा, जानें माफिया के बारे में 5 बड़ी बातें

Tags

Share this story