Balasore Train Accident: ओडिशा में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे PM Modi ने स्थिति का लिया जायजा

 
Balasore Train Accident: ओडिशा में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे PM Modi ने स्थिति का लिया जायजा

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह एक रिव्यू मीटिंग की। वह बालासोर का दौरा करने के लिए पहुंच गए हैं। पीएम मोदी अस्पताल में घायलों से मुलाकात करेंगे। हादसे में 261 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 900 से ज्यादा यात्री जख्मी हुए हैं। ये हादसा भारत में अबतक की सबसे भीषण ट्रेन हादसों में से एक एक है। इस ट्रेन हादसे में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नै कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थीं।

https://twitter.com/narendramodi/status/1664977229460168704?s=20
https://twitter.com/ANI/status/1664952970583195649?s=20

मची अफरा-तफरी

घटना के बाद मौके पर वहां जान बचाने के लिए चीख पुकार मच गई. कुछ लोग जान बचाने में सफल हुए तो कुछ दबे होने की वजह से नाकाम हो गए. अस्त-व्यस्त तरीके से सभी का सामान बिखरा हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे.पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. हादसा इतना जोरदार था कि स्थानीय लोग तेज आवाज सुनकर तेजी से दौड़े.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1664799948712583168?s=20

हादसे की बड़ी वजह

ट्रेन नंबर 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 जून को सुबह 7:30 बजे बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से चली थी। इसे 2 जून को शाम करीब 8 बजे हावड़ा पहुंचना था। यह अपने समय से 3.30 घंटे की देरी से 6:30 बजे भद्रक पहुंची। अगला स्टेशन बालासोर था, जहां ट्रेन 4 घंटे की देरी से 7:52 पर पहुंचने वाली थी।वहीं, ट्रेन नंबर 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून को ही दोपहर 3:20 बजे हावड़ा से रवाना हुई थी। ये 3 जून को शाम 4:50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचती। यह अपने सही समय पर 6:37 बजे बालासोर पहुंची। अगला स्टेशन भद्रक था जहां ट्रेन को 7:40 बजे पहुंचना था। लेकिन, 7 बजे करीब दोनों ट्रेन बहानगा बाजार स्टेशन के पास से आमने-सामने से गुजरीं, तभी हादसा हुआ।हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

नोट करें हेल्पलाइन नंबर 

इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286

हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746

ये भी पढ़ें- ओडिशा में सबसे बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट, हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर किए जारी

Tags

Share this story