सोनम रघुवंशी के मामले से मिलती जुलती वारदात: बिहार में पत्नी ने सुपारी देकर पति की हत्या करवाई

 
सोनम रघुवंशी के मामले से मिलती जुलती वारदात: बिहार में पत्नी ने सुपारी देकर पति की हत्या करवाई

बांका: सोनम रघुवंशी हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या करवा देने वाली एक कड़ी के समान एक और खौ़फनाक घटना सामने आई है। बिहार के बांका जिले में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करवाने के लिए सुपारी दी थी, और यह केस अब पूरी तरह से सुलझ चुका है। इस मामले में सिर कटी लाश, प्राइवेट पार्ट को डैमेज करने की खौ़फनाक जानकारी सामने आई है।

बांका जिले की सुलझी हुई हत्या से मिलती जुलती घटना

बांका जिले में हुई यह हत्या सोनम रघुवंशी केस से मिलती-जुलती है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या करवाने के लिए प्लानिंग की थी। यह घटना दो महीने पुरानी है और अब पुलिस ने केस की जांच पूरी कर अदालत में फाइनल जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। सोनम रघुवंशी केस सामने आने के बाद अब इस पुराने मामले पर ध्यान फिर से आकर्षित हो गया है।

WhatsApp Group Join Now

सिर कटी लाश मिली झाड़ियों में

पुलिस के अनुसार, बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया था। यहां पुलिस को झाड़ियों में एक सिर कटी लाश मिली थी, जो बाद में बिहारी यादव नामक व्यक्ति की निकली। 40 वर्षीय बिहारी यादव, जो ट्रक ड्राइवर था, को कोलकाता से लौटने के बाद अपनी पत्नी रिंकू देवी से संपर्क किया था। उसने पत्नी से कहा था कि वह एक घंटे में घर लौटने वाला है।

पति ने पत्नी को फोन किया, फिर गायब हो गया

अधिकारियों के मुताबिक, बिहारी यादव ने 6 अप्रैल को कोलकाता से लौटकर पुनसिया में पत्नी को फोन किया था। उसने कहा था कि वह एक घंटे में घर पहुंचने वाला है। इसके बाद जब पत्नी ने फिर से फोन किया तो उसका नंबर ऑफ था। इस पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। अंत में पत्नी ने अगले दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। तीन दिन बाद पुलिस ने बिहारी यादव की सिर कटी लाश झाड़ियों में पाई। उसकी लाश के प्राइवेट पार्ट को भी काटा गया था।

पुलिस ने मामले को सुलझाया

यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी, लेकिन तफ्तीश के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि पत्नी रिंकू देवी का प्रेम संबंध था, और इस वजह से उसने अपने पति की हत्या करने के लिए योजना बनाई। पुलिस ने जांच में यह पाया कि हत्या से पहले रिंकू देवी ने एक हत्यारे को सुपारी दी थी, जो बाद में इस घिनौने अपराध को अंजाम देने में शामिल था।

Tags

Share this story