बाराबंकी: श्रीराम स्वरूप यूनिवर्सिटी में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
बाराबंकी: श्रीराम स्वरूप यूनिवर्सिटी पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। दोपहर 3:30 बजे यूनिवर्सिटी परिसर में दाखिल हुए बुलडोजरों ने सबसे पहले नवनिर्मित एनिमल हाउस को खाली कराकर ध्वस्त कर दिया। इसके बाद उसी क्षेत्र में बने एक कमरे और बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ दिया गया।
कार्रवाई से पहले प्रशासनिक टीम ने यूनिवर्सिटी परिसर में अवैध कब्जों का सर्वे किया। टीम के साथ दो बुलडोजर, राजस्व विभाग, नवाबगंज तहसील प्रशासन और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
एडीएम (न्यायिक) राजकुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की जमीन पर ग्रामसभा की 1 हेक्टेयर भूमि दर्ज है, जिसमें कुल 32 गाटा संख्याएं शामिल हैं। इन्हीं पर यूनिवर्सिटी का अवैध कब्जा पाया गया। 400 वर्गमीटर पर बने एनिमल हाउस और उसके पास बना कमरा ग्राम समाज की जमीन पर पाया गया, जिसे ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया गया।
उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से पैमाइश शुरू हुई थी। जहां-जहां भी ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा पाया जाएगा, वहां कार्रवाई कर जमीन प्रशासन के कब्जे में ली जाएगी।