यूपी की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, सरकारी जमीन पर फर्जी घरौनी बनवाकर कब्जे का आरोप
बरेली: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बरेली जिले के नवाबगंज तहसील अंतर्गत बहोरनगला गांव में सरकारी भूमि पर कथित रूप से फर्जी घरौनी बनवाकर कब्जा कराए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस अवैध कब्जे को लेकर कई बार शासन और प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों के अनुसार, विवादित जमीन को लेकर मामला अदालत में विचाराधीन है, इसके बावजूद पुलिस की मौजूदगी में जबरन कब्जा कराया गया। गांव वालों का कहना है कि यह कार्रवाई न सिर्फ न्यायिक प्रक्रिया की अवहेलना है, बल्कि आम नागरिकों के अधिकारों पर भी सीधा हमला है।
Serious questions raised over law and order in UP after villagers allege illegal occupation of government land despite the case being pending in court.#UPLawAndOrder #Bareilly #ruleoflawfirst #Justice #IndiaNews pic.twitter.com/IeR5rduR3A
— The Vocal News (@thevocalnews) December 19, 2025
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिलीभगत के जरिए सरकारी जमीन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और प्रशासनिक संरक्षण में उस पर कब्जा कर लिया। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास भी किया गया।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उन्होंने सीएम पोर्टल के माध्यम से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतों के बावजूद अगर जबरन कब्जा कराया जा रहा है, तो इससे आम जनता का प्रशासन और पुलिस पर भरोसा कमजोर होता है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, फर्जी घरौनी के आधार पर हुए कब्जे को तत्काल हटाया जाए और दोषी अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।