Bahraich के बाद बरेली में दो समुदायों के बीच हुआ पथराव, पुलिस ने 25 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार, 19 अक्टूबर को दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। किला थाना क्षेत्र के वाल्मीकि मोहल्ले में स्थित श्मशान भूमि फाटक के पास शराब पीने को लेकर शुरू हुए विवाद ने पथराव का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए।
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
घटना के समय मुख्य मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों के बीच पथराव जारी रहा। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति पर नियंत्रण पाया और पथराव करने वालों को तितर-बितर किया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बाकरगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने मामले में 10 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस की जांच जारी
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति अब सामान्य है। पुलिस का कहना है कि शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद मुस्लिम समुदाय और वाल्मीकि समाज के बीच पथराव हुआ था। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है, और मामले की गहन जांच जारी है।