Bengaluru: इमारत गिरने से बड़ा हादसा, 3 की मौत, मलबे में 14 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

 
Bengaluru: इमारत गिरने से बड़ा हादसा, 3 की मौत, मलबे में 14 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

Bengaluru: हेनूर इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस हादसे में 3 मजदूरों की जान चली गई है, जबकि अब भी कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। प्रशासन और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं।

मलबे में दबे 14 मजदूर, बचाव कार्य जारी

WhatsApp Group Join Now


मंगलवार को हुए इस हादसे में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। रेस्क्यू टीम ने तीन शवों को बरामद कर लिया है, जबकि मलबे में अब भी 14 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

राहत-बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद

अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण इमारत कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। क्रेन की मदद से मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें रेस्क्यू टीमों को मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

Tags

Share this story