Bhagalpur Bridge Collapse: बिहार में 1700 करोड़ की लागत से बन रहा गंगा पुल गिरा, देखें हैरान करने वाला वीडियो

Bhagalpur Bridge Collapse: बिहार के भागलपुर में हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. गंगा नदी के ऊपर बन रहा ब्रिज पल भर में अचानक भरभराकर गिर गया. इस वीडियो को स्थानीय लोगों ने बनाया है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस पुल का निर्माण 1700 करोड़ रुपए की लागत से कुछ साल पहले सीएम नीतीश कुमार ने करवाया था. 2 साल पहले भी ये पुल गिर गया था. ये गंगा पुल खगड़िया- अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच बना था. जानकारी के मुताबिक, पुल हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लोगों में दहशत व्याप्त है.
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पल भर में पुल गिरकर गंगा नदी में समा गया. अप्रैल में आंधी-तूफान में भी पुल को काफी नुकसान हुआ है. पुल के बीच का हिस्सा गिरते हुए देखा जा सकता है. ये पुल खगड़िया और भागलपुर को आपस में जोड़ने का काम करता था.
Bhagalpur Bridge Collapse का हैरान करने वाला वीडियो
अधिकारी ने बताया कि "ये घटना करीब सुबह 6 बजे हुई. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमने पुल निर्माण निगम से रिपोर्ट मांगी है." घटना की जानकारी होने पर जेडीयू विधायक ने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें उम्मीद थी कि इस साल के अंत तक ये पुल चालू हो जाएगा लेकिन इस तरह के हादसे दुर्भाग्यपूर्ण हैं. दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना मुश्किल है."
बताया जा रहा है कि ये फोरलेन पुल बनाया जा रहा था. अभी 2 गार्ड लापता हैं. मौके पर SDRF की टीम इनकी तलाश कर रही हैं. हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. इस पुल का काम एसपी सिंगला कंपनी को दिया गया था. गौरतलब है कि इस गंगा पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर है जबकि एप्रोच पथ की कुल लंबाई करीब 25 किलोमीटर है. पुल बना रही कंपनी का दावा था कि ये पुल अगले दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन ये हादसे का शिकार हो गया. पुल गिरने के पीछे इसे बनाने में इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाया जा रहा है.