Bhagwant Mann’s oath taking Ceremony: अब भगवंत के 'भरोसे' रहेगा पंजाब, मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

 
Bhagwant Mann’s oath taking Ceremony: अब भगवंत के 'भरोसे' रहेगा पंजाब, मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

Bhagwant Mann’s oath taking Ceremony: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के साथ ही पंजाब में भी अब अपना वर्चस्व आज स्थापिता कर लिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के भगवंत मान (Bhagwant Mann’s ) ने आज यानि बुधवार को खटकर कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. यानि कि अब और आज से पूरे पंजाब की कमान भगवंत के भरोसे रहेगी.

पंजाब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा है कि यहां आने की एक खास वजह है. पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे. अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है. जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिल में बसे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1504005060392800258

इस दौरान ही भगवंत मान कहते हैं कि हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने, यहीं रहकर काम करेंगे. खेती, रोज़गार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है। आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है.

फिर भगवंत सिंह मान आगे कहते हैं कि जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे.

ये भी पढ़ें: पाँचों राज्यों में हार के बाद Congress हाई कमांड ने लिए बड़ा फैसला, इन नेताओं पर गिरी गाज

Hijab Controversy: कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर क्या बोले Asaduddin Owaisi?

https://youtu.be/AANnlg8L-uo

Tags

Share this story