वर्ल्ड हेरिटेज में भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शामिल, देखें पूरी लिस्ट

 
वर्ल्ड हेरिटेज में भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शामिल, देखें पूरी लिस्ट

कोरोना महामारी से जहां एक ओर पूरा देश जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर इस मुसीबत की घड़ी में देश के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है.

जी हां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और जबलपुर के भेड़ाघाट-लम्हेटा घाट को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर स्‍थलों की संभावित सूची में शामिल किया गया है. बता दें कि अब मध्य प्रदेश ऐसा राज्‍य बन गया है,

जहां से दो स्‍थलों को यूनेस्‍को विश्‍व धरोहरों की प्राकृतिक श्रेणी की संभावित सूची में शामिल किया गया है. वहीं इनमें महाराष्ट्र का मराठा सैन्य वास्तुकला, वाराणसी का गंगाघाट रिवरफ्रंट, हायर बेंकल, मागेलिथिक साइट और कांचीपुरम के मंदिरों को भी शामिल किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MinOfCultureGoI/status/1395022352107274244?s=20

इस दिन भेजा था प्रस्‍ताव

मध्य प्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और भेड़ाघाट-लम्हेटा घाट को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहरों की संभावित सूची में सम्मिलित करने का प्रस्‍ताव डायरेक्‍टर जनरल ए.एस.आई,  भारत सरकार को 9 अप्रैल 2021 को भेजा था. बता दें कि ए.एस.आई यूनेस्‍को को उक्‍त प्रस्‍ताव भेजने के लिये नोडल विभाग है.

पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल ने ट्वीट कर जानाकरी

इस उपलब्धी पर पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल ने भी ट्वीट कर जानाकरी दी, कि 12 जगह का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें 6 जगह भारत से चयन हुआ है. मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड, वन विभाग और वाइल्‍ड लाइफ इन्‍स्‍टीट्यूट देहरादून का विशेष योगदान रहा.

https://twitter.com/prahladspatel/status/1394992562159570948?s=20

मध्यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड ने मध्यप्रदेश में संभावित स्‍थलों की पहचान एवं उनकी विशेषताओं के आधार पर उत्‍कृष्‍ट स्‍थलों के चयन का कार्य देहरादून स्थित डब्‍ल्‍यू.आई.आई. केटेगरी-2 सेन्‍टर को सौंपा था.

ये भी पढ़ें: पटना में नए वायरस White Fungus ने दी दस्तक, यह शरीर के इन पार्ट्स के लिए खतरनाक

Tags

Share this story