भोपाल में कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में CDS और तीनों सेनाओं के चीफ रहेंगे मौजूद, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
Commanders Conference 2023: भोपाल में तीनों सेनाओं की कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस आज से हो रही है। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। सीडीएस जनरल अनिल चौहान के अलावा भारत की तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना, वायु सेना के प्रमुख भी इस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे। 1 अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के माध्यम से लाल परेड ग्राउंड और उसके बाद सड़क मार्ग से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. यहां पर कमांड कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। उसके बाद दोपहर में वह राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वह रानी कमलापति से दिल्ली के बीच में शुरू की जा रही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
तीन दिवसीय कमांडर कॉन्फ्रेंस में डीआरडीओ और तीनों सेनाओं के इनोवेशन से रूबरू होंगे।
तीनों सेनाओं की जॉइंट कमांड स्ट्रक्चर्स को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
वहीं अग्नि वीर योजना को मिली प्रतिक्रिया और उसको लेकर आगे की क्या प्लानिंग केंद्र सरकार करने वाली है, इसको लेकर चर्चा होगी।
तीनों सेनाओं में अंग्रेजों के समय से चले आ रहे प्रतीक चिन्हों को बदलने पर भी चर्चा हो सकती है।
सेना के कंट्रोल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस के चलते हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया है। इस सभागार के चारों तरफ सेना के जवान तैनात हैं। सेनाओं के अफसरों के के अलावा किसी नेता, अधिकारी, मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-नोएडा समेत इन राज्यों में IMD ने जाहिर किया बारिश का अनुमान, जानें देशभर का मौसम का हाल