Crime News: भोपाल में मौत की वारदात! भतीजे को तालाब में फेंकने के बाद डर से चाचा ने भी लगाई छलांग
Crime News: भोपाल के जहांगीराबाद स्थित खटलापुरा घाट के पास गुरुवार दोपहर एक संय युवक ने अपने 7 साल के भतीजे लेव को छोटे तालाब में धक्का देकर गिराया और उसके बाद खुद भी तालाब में छलांग लगा दी। इस मामले में अहमद ताज र परिवार से संपत्ति को लेकर विवाद बताया जा रहा है। थाना प्रभारी अजय तिवारी ने न बताया कि केसर ताज (25) जहांगीराबाद में रहता था। उसके र परिजन घर पर ही किराने की दुकान चलाते हैं। केसर भी बड़े ले भाई मोहम्मद फैसल के साथ किराना दुकान पर बैठता था। में फैसल का 7 साल का इकलौता बेटा मो. अहमद ताज जहांगीराबाद स्थित एक कान्वेंट स्कूल में केजी-2 में पढ़ता था । ना गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे चाचा केसर स्कूल पहुंचा व और भतीजे की छुट्टी कराकर अपने साथ ले गया। वह उसे या लेकर खटलापुरा घाट के पास नी पहुंचा। कुछ देर बुर्ज के पास खड़े ब्ले रहने के बाद उसने भतीजे को तालाब में धक्का दे दिया। वहां । मौजूद एक व्यक्ति ने उसे ऐसा करते देखा तो शोर मचाया। पकड़े जाने के डर से केसर ने भी तालाब 2
तीन महीने पहले परिवार ने किया था अलग
बताया जाता है कि केसर ताज पहले संयुक्त परिवार में रहता था। संपत्ति को लेकर उसका परिवार वालों से विवाद चल रहा था, इसलिए घरवालों ने उसे अलग कर दिया था। उसके बाद से वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ उसी घर । में अलग रहने लगा था। पिछले दिनों पत्नी ऐशबाग स्थित अपने मायके चली गई थी। केसर भी कभी अपने घर रहता तो कभी ससुराल चला जाता था। इस दौरान वह मानसिक रूप से तनाव में आकर उल्टी-सीधी हरकतें करने लगा था। अनुमान है कि परिवार वालों को सबक सिखाने के लिए उसने भतीजे को तालाब में फेंका होगा। लेकिन जब लोगों ने शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से खुद भी तालाब
गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव
राहगीरों से मिली सूचना के बाद जहांगीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से चाचा भतीजे की तलाश शुरू करवाई। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों के शव बाहर निकाले। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने 'उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक केसर और उसके भाई फैजल के अलावा दो बहनें भी हैं।