कर्ज के बोझ ने खत्म कर दिया पूरा परिवार! पति-पत्नी ने बच्चों को जहर देकर किया सुसाइड, फ्रॉड से बचने की 5 बातें जानें

 
कर्ज के बोझ ने खत्म कर दिया पूरा परिवार! पति-पत्नी ने बच्चों को जहर देकर किया सुसाइड, फ्रॉड से बचने की 5 बातें जानें

कहते जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए। ऑनलाइन लोन ऐप ने एक परिवार पर ऐसा कहर बरपाया कि माता-पिता को दो बच्चों को जहर देकर उनके मरने का इंतजार करना पड़ा। सांसें थमते ही पति-पत्नी भी फंदे पर झूल गए। मामला भोपाल के रातीबड़ का है। परिवार रीवा का रहने वाला था।  निवासी भूपेन्द्र विश्वकर्मा को csyonllem.com ने कोरोना के बाद वर्क फ्रॉम होम का ऑफर देकर सस्ता कर्ज देने का झांसा दिया था।इस मामले में जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। 5 सदस्यीय एसआईटी में एडीशनल डीसीपी जोन - 1, एसीपी टीटी नगर , टीआई रातीबढ़ , टीआई टीटीनगर और सायबर क्राइम टीम के दो पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है।

धीरे कंपनी ने कर्ज को 17 लाख तक पहुंचा दिया

ऐप डाउनलोड करवाकर उनका मोबाइल और लैपटॉप हैक कर लिया। धीरे-धीरे कंपनी ने कर्ज को 17 लाख तक पहुंचा दिया। एक भी ईएमआई बाउंस होने पर रिश्तेदारों को अश्लील वीडियो भेजने की धमकी देने लगे। वीडियो भेजने से परिवार टूट गया और बुधवार रात भूपेंद्र और पत्नी रितु ने आत्महत्या का फैसला लिया। दोनों ने बेटे ऋषिराज (9) और ऋतुराज (3) के साथ आखिरी सेल्फी ली। इसे रिश्तेदारों को भेजकर आत्महत्या करने की बात बता दी। फिर बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर फंदे पर झूल गए। जब तक परिवार शिव विहार कॉलोनी पहुंचे, सभी की सांसें थम चुकी थी

WhatsApp Group Join Now

ऐसे फ्रॉड से बचने यह रखें ध्यान

  • किसी भी ऑनलाइन मैसेज या लिंक पर बिना जानकारी क्लिक नहीं करें।
  • अपने मोबाइल पर आए किसी भी ओटीपी को अंजान कॉलर को कभी नहीं बताएं।
  • सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैमिली फोटो नहीं लगाने चाहिए।
  • सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी या स्टेटस में अपनी निजी जानकारी या फोटो नहीं लगाएं।
  • किसी अनजान टेलीकॉलर के कहने पर प्लेस्टोर से जाकर अनाधिकृत एप्लीकेशन या लिंक को डाउनलोड करने का प्रयास नहीं करें।

आपकी सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

राष्ट्रीय एवं साइबर फ्रॉड होने पर आप राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर स्थानीय हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें। भोपाल निवासी होने पर मोबाइल नंबर पर करें संपर्क नंबर 9479990636 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- FD Rules: RBI ने बदले एफडी के नियम, जानें वरना होगा तगड़ा नुकसान

Tags

Share this story