VIDEO: भोपाल में पहली बार पहली बार ट्रैक पर चली मेट्रो ट्रेन, तीन शिफ्ट में 24 घंटे चला काम

BHOPAL METRO: भोपाल में सुभाष नगर स्थित मेट्रो डिपो में कनेक्टिविटी और टेस्टिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद कोच ट्रैक पर आ गए हैं। आज मेट्रो का ट्रायल रन किया गया। आने वाले कुछ दिनों में शहर में मेट्रो का ट्रायल रन होना है। इसी ट्रायल रन को ध्यान में रखते हुए आज मेट्रो का सफल 'सेफ्टी ट्रायल रन' सुभाष नगर से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन तक किया गया। सुभाष नगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल किया जा रहा है। दोपहर 12.30 बजे मेट्रो डीबी मॉल के सामने से गुजरी। दोपहर 1.15 बजे आरकेएमपी पहुंची। मेट्रो में टेक्निकल स्टाफ बैठा हुआ है। 2 अक्टूबर को फाइनल ट्रायल रन किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान फायनल ट्रायन रन को न सिर्फ हरी झंडी दिखाएंगे, बल्कि मेट्रो का सफर भी कर सकते हैं।
भोपाल मेट्रो: पहली बार ट्रैक पर चली मेट्रो ट्रेन।#bhopalmetro #mpnews #viralvideo pic.twitter.com/NhSnmyWinV
— The Vocal News (@thevocalnews) September 26, 2023
गुजरात से कोच भोपाल आए
गुजरात के सांवली (बड़ोदरा) से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 17 सितंबर की रात में कोच भोपाल आ गए थे। 18 सितंबर को उन्हें डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन (IBL) पर लाया गया था। इसके बाद सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर सहित 50 से ज्यादा लोगों की टीम ने कोच को कनेक्ट करने और उनकी टेस्टिंग में लगी थी। 8 दिन यह काम करने के बाद सोमवार को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखी गई। अब मंगलवार से इसे सुभाष नगर से लेकर आरकेएमपी स्टेशन तक चलाकर देखा जाएगा।
सीएम करेंगे मेट्रो में सफर
प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, DRM ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, सरगम टॉकीज, DB मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाष नगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन करीब साढ़े तीन किलोमीटर में सुभाष नगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा। 2 अक्टूबर को सीएम चौहान सुभाष नगर पर फाइनल ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे।
डिपो में 24 घंटे चला काम
मेट्रो कोच को कनेक्ट करने और टेस्टिंग करने का काम सुभाष नगर डिपो में तीन शिफ्ट में 24 घंटे चलता रहा। मेट्रो रेल के अलावा मेट्रो बनाने वाली एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी भी यहां पर मौजूद रहे ।