काल बना पुल! मोरबी में ब्रिज टूटने से 60 लोगों की दर्दनाक हुई मौत, मृतक के परिजनों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा

 
काल बना पुल! मोरबी में ब्रिज टूटने से 60 लोगों की दर्दनाक हुई मौत, मृतक के परिजनों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा

गुजरात (Gujrat) के मोरबा में एक बड़ा हादसे की जानकारी सामने आ रही है. मोरबी क्षेत्र में केबल ब्रिज टूटने से कई सारे लोग मच्छु नदी में गिर गए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस समेत बचाव दल पहुंच गया है. वहीं अब लोगों को नदी से बाहर निकाला जा रहा है. वहीं इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आंशका जताई जा रही है. गुजरात मंत्री बृजेश मेरजा ने बताया है कि 60 लोगों की मौत हो गई है. पता चला है कि 50 लोगों को एंबुलेंस से मोरबी सिविल अस्पताल रेफर किया गया है जिनकी धड़कनें नहीं चल रही हैं.

जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

वहीं अब पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए की जगह अब चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा कर दी है जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. इस बात की जानकारी गुजरात के CM ने दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि 'मैं आज अपने सभी आगामी कार्यक्रमों को रद्द करके मोरबी के लिए रवाना हो रहा हूं'.

WhatsApp Group Join Now

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने हादसे का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि पुल टूट जाने से कई सारे लोग उसे पकड़े हुए लटके नजर आ रहे हैं. जबकि कई सारे लोग डोरी पकड़े हुए भी दिख रहे हैं, जो कि चिल्ला रहे हैं. जिसके कारण इलाके में हड़कंप मचा गया है. वहीं अब इन लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है. हालांकि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने लोग पानी में गिरे हैं.

देखिए हादसे का दर्दनाक वीडियो

https://twitter.com/AHindinews/status/1586718454966808578

PM मोदी ने सीएम से तत्काल मदद करने को कहा

वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताय़ा है. जिसमें पीएमओ की तरफ से जारी किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात CM और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है'.

सीएम बोले-'मैं लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हूं'

इसके अलावा गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने हादसे के बाद ट्वीट कर लिखा है कि 'मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना दुखद है, राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. मैं इस संबंध में ज़िला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं'.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने जनता को C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट की दी सौगात, कहा-‘भारत बना रहा अपना लड़ाकू विमान’

Tags

Share this story