Big Breaking: तमिलनाडू में सेना का चॉपर हुआ क्रेश, 11 शव हुए बरामद

 
Big Breaking: तमिलनाडू में सेना का  चॉपर हुआ क्रेश, 11 शव हुए बरामद

तमिलनाडू (Tamil nadu) से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जानकारी मिल रही है कि कुन्नूर में आज यानि बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रेस हो गया है. इसमें सीडीएस (Chief of Defense) बिपिन रावत की पत्नी भी मौजूद थीं. साथ ही सेना के कई बड़े अधिकारी भी सवार थे. पता चला है कि इस विमान में 14 लोग यात्रा कर रहे थे. जिसमें से छह बड़े अधिकारी थे. वहीं अब तक इस हादसे में 11 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सैन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्हें बताया गया है कि स्थानीय लोग 80 प्रतिशत जले हुए दो शवों को स्थानीय अस्पताल ले गए हैं. दुर्घटना के क्षेत्र में कुछ शवों को नीचे की ओर देखा जा सकता है. शवों को निकालने और पहचान की जांच के प्रयास जारी हैं. वहीं इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनका स्टाफ और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1468494772901847044

वहीं इस मामले को लेकर भारतीय वायु सेना ने बताया है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

बिपिन रावत को प्रोग्राम में होना था शामिल

दरअसल, बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर अपर कुन्नूर कट्टेरी के पास दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो हेलीपैड से करीब 10 किलोमीटर दूर था. कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज के छह वरिष्ठ डॉक्टर अब कुन्नूर पहुंच गए हैं. बता दें कि बिपिन रावत को आज वेलिंगटन आर्मी सेंटर कुन्नूर में कैडेट इंटरेक्शन प्रोग्राम में शामिल होना था.

https://twitter.com/ANI/status/1468498247261966336

Tamil Nadu में चीफ ऑफ डिफेंस Bipin Rawat को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

https://youtu.be/M0wk3U5BBV0

ये भी पढ़ें: लालू के लाल तेजस्वी यादव की सगाई तय, बचपन की दोस्त से करेंगे विवाह

Tags

Share this story