चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार, 21 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा

 
चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार, 21 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा

चारा घोटाला (fodder scam) मामले में इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा ट्रेजरी केस में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दोषी करार दिया है. इस मामसले में अब तक 36 लोगों को सजा सुनाई गई है. हालांकि लालू को कितनी सजा होगी इस पर अदालत में सुनवाई 21 फरवरी को होगी.

बचाव पक्ष के अधिवक्ता संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि 36 लोगों को तीन साल की सजा सुनाई गई है. लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया गया है, सजा अभी नहीं सुनाई गई है. आपको बता दें कि यह घोटला 139 करोड़ रुपए का है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1493484523551879169

वहीं लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार का कहना है कि 21 फरवरी को सजा पर सुनवाई होगी. हमने दर्खास्त की है उनकी(लालू प्रसाद यादव) तबियत ठीक नहीं है, जेल प्राधिकरण को निर्देश दिया जाए कि उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया जाए.

WhatsApp Group Join Now

चारा घोटाला मामले पर बिहार के पूर्व डीप्टी CM व BJP नेता सुशील कुमार मोदी ने भी एक बयान दिया है. उनका कहना है कि इस मामले को हमने ही उजागर किया था, पटना हाईकोर्ट की निगरानी में अगर जांच न होती तो ये कभी सामने नहीं आता. ये मामला 139 करोड़ रुपए का था. ये फैसला स्वागत योग्य है, जैसी करनी वैसी भरनी'.

Akhilesh Yadav Net Worth: इतनी हैं Akhilesh Yadav की कुल सपंत्ति, पत्नि भी हैं करोड़ों की मालकिन

https://youtu.be/pXgUpR9b47s

ये भी पढ़ें: अभी नहीं गई सर्दी, अगले 24 घंटे में इन जगहों पर भारी बारिश के आसार

Tags

Share this story