Lata Mangeshkar Passed Away: लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अभिताभ बच्चन, शाम 6:15 बजे से होगा अंतिम संस्कार

 
Lata Mangeshkar Passed Away: लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अभिताभ बच्चन, शाम 6:15 बजे से होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड की दुनिया से इस वक्त एक बुरी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिली है कि मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज यानि रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. जिसके कारण पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. अमिताभ बच्चन उनके आवास पर उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुंचे हैं.

बता दें कि लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर मुंबई के पेडर रोड स्थित निवास 'प्रभुकुंज' लाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 5:45-6:00 बजे अंतिम संस्कार के लिए मैदान में पहुंचेंगे. जिसके बाद लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार शाम लगभग 6:15-6:30 बजे किया जाएगा. इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने दी है.

WhatsApp Group Join Now

लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को कुछ देर में उनके घर ले जाया जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को 12 बजे से तीन बजे तक उनके घर पर रखा जाएगा. फिर शिवाजी पार्क में उन्हें राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं. वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी'.

https://twitter.com/narendramodi/status/1490180741195780096

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा है कि 'लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है. उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई. उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी'.

वहीं केंद्र सरकार महान गायिका लता मंगेशकर के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा करेगा. जानकारी मिली है कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा और दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

Collarwali ' Who is Super Tigress Mom?| जिसकी मौत पर PM Modi भी हुए भावुक

https://youtu.be/bfBPE3ObbQQ

ये भी पढ़ें: 5 साल में सीएम योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी?

Tags

Share this story