उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, ब्लैक फंगस को महामारी किया घोषित

 
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, ब्लैक फंगस को महामारी किया घोषित

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना से ठीक हुए लोगों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) तेजी से फैैल रहा है जिसके चलते यूपी में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है. दरअसल ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले मेरठ में पाए गए हैं. वहीं सरकार ब्लैक फंगस से पीड़ित लोगों के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था करने में लगी है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्यों सरकारों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की अपील की थी. दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना से ठीक हुए लोगों में ब्लैक फंगस के संक्रमण की समस्या काफी बढ़ रही है. जिसके बाद आज यानि शुक्रवार को सोगी सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया हैै. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने की प्रकिया में जुट गया है.

WhatsApp Group Join Now

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जी रही है. लेकिन अब ब्लैक फंगस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार अब इस संक्रमण के इलाज की व्यवस्था में लग गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग में इस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते देख हड़कंप मचा हुआ है.

ब्लैक फंगस एक ऐसा संक्रमण है जो कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों में देखा जा रहा है. साथ ही यह उन लोगों पर ज्यादा हावी हो रहा है जिनकी इम्यूनिटी काफी कमजोर है. इसलिए इस समय इम्यूनिटी को मजबूत रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 18 से 44 तक के लिए वैक्सीन समाप्त, ब्लैक फंगस की चपेट में आए 197 लोग

Tags

Share this story