बड़ी खबर: महाराष्ट्र के जलगांव में हेलीकाप्टर क्रैश होने से पायलट की मौत, एक व्यक्ति घायल

 
बड़ी खबर: महाराष्ट्र के जलगांव में हेलीकाप्टर क्रैश होने से पायलट की मौत, एक व्यक्ति घायल

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जलगांव में आज शाम एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Chopper Crash) हो गया है. जिसमें एक पायलट की मौत हो गई है जबकि एक प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौक पर पहुंच गई हैं. मामले की जांच की जा रही है. इस बात की जानकारी लगाई जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ है.

वहीं हादसे को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि 'एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन, महाराष्ट्र से संबंधित एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मौके पर जांच टीम भेजी जा रही है'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1416023262002257925

इसके बाद ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने लिखा कि 'दुर्भाग्य से हमने उड़ान प्रशिक्षक को खो दिया और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और प्रशिक्षु के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना'. आपको बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें:

Tags

Share this story