WHO की बड़ी चेतावनी! भविष्य में भी आते रहेंगे कोरोना के नए वेरिएंट्स, जानें कैसे होगा खात्मा

 
WHO की बड़ी चेतावनी! भविष्य में भी आते रहेंगे कोरोना के नए वेरिएंट्स, जानें कैसे होगा खात्मा

कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी अपने पैर फैला चुका है. जिसके कारण कई देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है. वहीं अब कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बड़ी चेतावनी जारी कर दी है. डब्लूएचओ का कहना है कि कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट्स भविष्य में भी आते रहेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि इस वायरस को कैसे समाप्त किया जा सकता है.

WHO की एक्सीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग के 150वें सत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा कि ओमिक्रॉन कोरोना का आखिरी वेरिएंट नहीं है लेकिन वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी और तमाम देश मिलकर सही रणनीति से आगे बढ़ें तो ये महामारी इस साल ही समाप्त हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

फिर वह कहते हैं कि हम परेशानियों के समाप्त होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. इसके लिए हम सभी को मिलकर एक साथ काम करना पड़ेगा. हम लापरवाही और घबराहट के साथ इसे ऐसे ही नहीं छोड़ सकते हैं. हमें इससे एक साथ होकर लड़ना होगा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी देशों को कम से कम अपनी 70 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगानी होगी. जिसमें से खासतौर पर पहले बुजुर्ग, स्वास्थ्यकर्मी और बीमार लोगों को वैक्सीनेट करना होगा. इसके अलावा सभी देशों को कोविड की जांच भी बढ़ानी होगी. इतना ही नहीं भविष्य में आने वाले नए वेरिएंट्स को भी खोजना होगा.

HEALTH TIPS: कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए हानिकारक है ये फूड्स

https://youtu.be/4XaB_KVEppc

ये भी पढ़ें: Lockdown को लेकर छात्रों ने कही अपने दिल की बात, वायरल हुआ वीडियो

Tags

Share this story