Bihar: सलमान खान के बाद पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर के गुर्गे ने दी चेतावनी

 
Bihar: सलमान खान के बाद पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर के गुर्गे ने दी चेतावनी

Bihar: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों और झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू के करीबी मयंक द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने वीडियो कॉल और फोन के माध्यम से पप्पू यादव को धमकाया, जबकि झारखंड के गैंगस्टर मयंक ने सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट की।

पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, पुलिस को सौंपी शिकायत

पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी और डीजीपी को इस धमकी की शिकायत की है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने वीडियो कॉल के जरिए पप्पू यादव से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन सांसद ने फोन नहीं उठाया। इसके साथ ही, झारखंड के गैंगस्टर मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पप्पू यादव को धमकाया है और उन्हें “औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने” की चेतावनी दी है।

WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी, कहा- "वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे"

मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को की गई पोस्ट में पप्पू यादव को सीधे धमकी देते हुए कहा गया है कि “ज्यादा तीन-पांच करने की जरूरत नहीं है, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे।” इस धमकी के बाद से सांसद ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Tags

Share this story