Bihar: शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या, बांका में प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत
Bihar के बांका जिले के धरमपुर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 12 दिन से लापता युवक रोहित कुमार की लाश एक खेत में मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि उसकी हत्या उसकी शादीशुदा प्रेमिका निशा कुमारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी।
बांका में प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत
रोहित कुमार का अफेयर धरमपुर गांव की रहने वाली निशा कुमारी से था। निशा के पति राहुल दुबई में नौकरी करते हैं, और इसी बीच निशा का रोहित के साथ अफेयर शुरू हो गया। 21 अक्टूबर को रोहित निशा से मिलने उसके घर गया था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। उसके लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और निशा पर हत्या का आरोप लगाया।
घटना का खुलासा और जांच
जांच के दौरान निशा ने अदालत में आत्मसमर्पण कर हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि रोहित की हत्या में धरमपुर के बिट्टू कुमार और कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर रोहित का शव खेत से बरामद किया।
हत्या में शामिल अन्य आरोपी गिरफ्तार
रोहित का शव शोभीचक मालडीह बहियार के एक खेत से बुरी हालत में बरामद हुआ। शव काफी हद तक सड़ चुका था और केवल कंकाल ही बाकी था। पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा जांच और संभावित कारण
अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस हत्या में निशा के पति राहुल का भी कोई हाथ है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है ताकि हत्या का असल कारण सामने आ सके।
ये भी पढ़ें: Suresh Gopi: त्रिशूर पूरम उत्सव में एंबुलेंस के कथित निजी इस्तेमाल पर केंद्रीय मंत्री समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज