India Alliance  का कौन बनेगा संयोजक?  नीतीश कुमार ने किया इनकार, बताई ये वजह 

 
NITISH KUMAR


I.N.D.I.A: विपक्षी दलों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। मुंबई में इंडिया के नेता, तीसरी बार गठबंधन को सिस्टमेटिक करने के लिए संचालन समिति और कन्वीनर बनाने के लिए जुट रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। हमारी कोई इच्छा नहीं है। हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए  हम तो सबके हित में चाहते हैं


31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडिया गठबंधन की मीटिंग

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी मीटिंग मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इस मीटिंग में संयोजक का ऐलान किया जाना है। साथ ही एक संचालन कमेटी का भी गठन किया जाएगा। मीटिंग में गठबंधन का लोगो भी जारी किया जाएगा। इस मीटिंग में 26 दलों के 80 नेताओं के शामिल होने की संभावना है। विपक्षी गठबंधन की पहली मीटिंग पटना में 23 जून को हुई थी जबकि दूसरी मीटिंग बेंगलुरू में 17-18 जुलाई को हुई थी। दरअसल, देश के प्रमुख विपक्षी दलों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को मात देने के लिए जनता के लिए एक विकल्प तैयार किया है।

WhatsApp Group Join Now

I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में जारी होगा गठबंधन का लोगो

मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में 26 दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, मुंबई की बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन का लोगो (LOGO) जारी किया जा सकता है। I.N.D.I.A की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी। बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को दूसरी बैठक हुई थी।
 

Tags

Share this story