'आप शरीब पीकर मर जाएंगे और हम मुआवजा देंगे, सवाल ही नहीं पैदा होता', सुनिए विधानसभा में क्या बोले बिहार के CM
Bihar: बिहार में जहरीली शराब पानी (Toxic Liquor Case) से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जिसके कारण विपक्ष के साथ ही जनता भी सरकार पर हावी हो रखी है. वहीं आज विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि 'आप शरीब पीकर मर जाएंगे और हम मुआवजा देंगे, सवाल ही नहीं पैदा होता, कभी ऐसा सोचिएगा भी मत'.
बिहार विधानसभा में जहरीली शराब पानी से विपक्ष लगातार उन्हें घेर रहा था. जिसमें कुछ नेताओं की मांग थी कि सरकार को ऐसे लोगों को मुआवजा देना चाहिए जिनकी शराब पानी से मौत हो गई है. इस बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़े होकर बोला -'शराब पीकर मृत्यु पर हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता, इसलिए यह बातें सही नहीं है, जब हम संसद का चुनाव लड़ते थे तब पार्टियां हमारे साथ नहीं थी फिर भी CPI-CPM के लोग हमारा साथ देते थे'.
इसके अलावा फिर जब बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अभिभाषण की शुरुआत की तो विपक्ष ने चिल्ला-चिल्लाकर उन्हें बोलने ही नहीं दिया, हालांकि इस हल्ला होने के बीच में ही उन्होंने अभिभाषण पढ़कर अपनी बात खत्म कर दी लेकिन इस समय विपक्ष के नेता हाथ में कुर्सी उठाते हुए देखे गए हैं, जिसमें एक वीडियो भी सामने आया है. इसे समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किया गया है.
छपरा के बाद अब सीवान में शराब पीने से 5 की मौत
बताते चलें कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 50 लोगों की मृत्यु होने के बाद, अब सीवान के भगवानपुर थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है, जिससे एक बार फिर अफरा-तफरा का माहौल बन गया. फिर आक्रोशित भीड़ ने शव के साथ छपरा-मलमलिया मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: राजोरी में आतंकवादियों ने सुबह-सुबह की गोलीबारी, दो नागिरकों की मौत