Bihar: लालू यादव ने गिरिराज सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोले- 'हमारे रहते दंगा-फसाद नहीं होगा'

 
Bihar: लालू यादव ने गिरिराज सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोले- 'हमारे रहते दंगा-फसाद नहीं होगा'

Bihar: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान पर कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह के बयान और नीतीश कुमार के शासन में कोई फर्क नहीं है। लालू ने कहा, "गिरिराज की आदत है, वह हमेशा इस तरह की बातें बोलते रहते हैं, लेकिन हिंदू-मुस्लिम सब रहेगा।" दंगा-फसाद पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमारे रहते दंगा-फसाद कैसे हो सकता है?"

तेजस्वी यादव के बयान का समर्थन

तेजस्वी यादव द्वारा प्रदेश में किसी भी घटना के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराने वाले बयान पर लालू यादव ने समर्थन जताते हुए कहा, "तेजस्वी ने सही कहा है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर प्रदेश में कोई भी अशांति होती है, तो इसके लिए जिम्मेदार नीतीश कुमार ही होंगे।

WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस का सीएम नीतीश पर निशाना

इस मामले में कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा, "बीजेपी अब पूरी तरह से भ्रमित हो गई है। पहले वह राम-राम कह रही थी, फिर सनातन-सनातन और अब हिंदू-हिंदू पर आ गई है। यह बीजेपी सांसद की भाषा नहीं बल्कि नीतीश कुमार की भाषा है।"

बीजेपी सांसद के बयान पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "नीतीश कुमार के राज में आपके गठबंधन का सांसद किस तरह की भाषा बोल रहा है। अररिया में अगर रहना है तो हिंदू-हिंदू बोलना होगा, इसका क्या मतलब है?" इस दौरान उन्होंने सीमांचल में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा निकाली जा रही हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर भी सवाल उठाए। आरजेडी और कांग्रेस ने बीजेपी और नीतीश कुमार को इस मुद्दे पर घेरने का प्रयास किया है।

Tags

Share this story