Bihar: सम्राट चौधरी पर मीसा भारती का हमला, बोलीं- पापा की गलती से बने विधायक

 
Bihar: सम्राट चौधरी पर मीसा भारती का हमला, बोलीं- पापा की गलती से बने विधायक

Bihar: आरजेडी सांसद मीसा भारती ने अपने बयानों से सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि उनके पिता (लालू प्रसाद यादव) ने गलती से कम उम्र में ही सम्राट चौधरी को विधायक बना दिया, जिसके चलते आज वे उनके खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं।

प्रशांत किशोर पर तीखा प्रहार

मीसा भारती ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी यात्रा के जरिए दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी अगर आरजेडी कार्यकर्ताओं को फोन करेंगे तो भी वे कहीं नहीं जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त

जम्मू-कश्मीर में मजदूरों पर हो रहे आतंकी हमलों को लेकर मीसा भारती ने चिंता जताई। उन्होंने इसे कानून व्यवस्था का मामला बताते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों की इसमें जिम्मेदारी बनती है।

नीतीश कुमार पर सवाल

नीतीश कुमार की प्रेस के सामने कम आने पर मीसा भारती ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को खुद सामने आकर बताना चाहिए कि वे कितनी बार प्रेस से बात करते हैं। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन वे जहां भी आमंत्रित होते हैं, वहां जरूर जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now

तेजस्वी यादव का हमला

तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार से बिहार की जनता परेशान हो रही है। बिजली बिल में वृद्धि और जमीन सर्वेक्षण जैसे मुद्दों से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। साथ ही, अपराधियों का बेखौफ घूमना सुशासन पर सवाल खड़े करता है।

Tags

Share this story