Bihar News: राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) को हत्या करने की धमकी मिली है. सांसद के आवास पर यह धमकी भरा पत्र आया है जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि ’31 तारीख से पहले आपको मार देंगे’. इतना ही नहीं पत्र भेजने वाले ने यह भी लिखा है कि ‘मैं ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी का नेता हूं’.
दरअसल, इस पत्र को सुशील मोदी के राजेन्द्र नगर आवास पर पश्चिम बंगाल से भेजा गया है. जिसमें लिखा है कि ‘मैं आपको सूचना दे रहा हूं कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूं. ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बनेगी. ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद, मैं 31 तारीख से पहले आपकी हत्या कर दूंगा’.

वहीं इस बात की जानकारी सुशील मोदी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर दी है. साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों से कर कार्रवाई करने की मांग की है. जिस पर एसएसपी ढिल्लों का कहना है कि मामला संज्ञान में है, कदमकुआं थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: वन्दे भारत ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने की ये बड़ी घोषणा,तुरंत पढ़ें