Bihar: गंगा में बहकर आईं 10-12 लाशें देखकर मचा हड़कंप

 
Bihar: गंगा में बहकर आईं 10-12 लाशें देखकर मचा हड़कंप

देश में जहां कोरोना (Corona) की दूसरी लहर चल रही है वहीं बिहार के बक्सर (Buxar) जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके हैरान रह जाएंगे. बक्सर जिले में पिछले एक सप्ताह में 10 से 12 शव गंगा के किनारे मिले हैं. बताया जा रहा है कि यह शव कहीं से बहकर आए हैं. गंगा के किनारे इतने सारे शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि शव कहीं से आकर गंगा नदी में किनारे लग गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

बिहार (Bihar) के बक्सर एसडीओ (SDO) केके उपाध्याय का कहना है कि गंगा में दिखाई देने वाली 10-12 लाशें दूर से तैरती हुई आईं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ये लाशें पिछले 5-7 दिनों से तैर रही थीं. हमारे यहां नदियों में शवों को विसर्जित करने की परंपरा नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इन लाशों का अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1391712186607620096?s=20

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस

मामले की सूचना पर पहुंचे स्थानीय सीओ ने श्मशान घाट की जांच पड़ताल की और कार्रवाई करने की बात कही. जब इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो वहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद वहां बक्सर के एसडीएम केके उपाध्याय पहुंचे और उन्होंने जांच कर कहा कि लग रहा है कि शव गंगा नदी में कहीं से बहकर आए हैं और किनारे लग गए हैं जिसको डिस्पोजल करने की कार्रवाई की जा रही है.

इसके बाद एसडीएम ने एक अधिकारी से फोन पर बात की और यह आदेश दिया कि यूपी की तरफ से गंगा नदी के रास्ते लाशें बहकर बक्सर की तरफ ना आएं उन्हें वहीं रोका जाए. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शवों को गंगा में न फेंका जाएं यह भी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: 2015 से ही कोरोना वायरस को बनाने में जुटा था चीन! रिपोर्ट में दावा

Tags

Share this story