बिकरू कांड: घायल पुलिसकर्मियों से मांगी गई 6.5 लाख की इलाज राशि, हड़कंप के बाद पहुंचे JCP ऑफिस

 
बिकरू कांड: घायल पुलिसकर्मियों से मांगी गई 6.5 लाख की इलाज राशि, हड़कंप के बाद पहुंचे JCP ऑफिस

कानपुर, 13 जून 2025 – बिकरू कांड में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे गैंग की गोलीबारी में घायल हुए पुलिसकर्मियों को अब इलाज के लिए दी गई 6.5 लाख रुपये की सरकारी सहायता राशि वापस करने का नोटिस जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से यह नोटिस मिलने के बाद घायल पुलिसकर्मियों में नाराजगी और चिंता फैल गई है।

क्या है मामला?

2 जुलाई 2020 को बिकरू गांव में हुए हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि तत्कालीन बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह, दरोगा सुधाकर पांडेय, अजय कश्यप, सिपाही शिव मूरत और अजय सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनका इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में कराया गया था।

WhatsApp Group Join Now

घायल पुलिसकर्मियों को दो अलग-अलग निधियों से 6.5 लाख रुपये की सहायता दी गई थी:

  • 5 लाख – जीवन रक्षक निधि से

  • 1.5 लाख – जिला जीवन रक्षक निधि से

अब पांच साल बाद मांग की गई वापसी!

26 मई 2025 को इन पुलिसकर्मियों को मुख्यालय से नोटिस मिला जिसमें कहा गया है कि 15 दिनों के भीतर राशि लौटाएं, अन्यथा हर महीने वेतन से 20% की कटौती की जाएगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि विलंब होने पर ब्याज सहित वसूली की जाएगी।

"हमने तो कोई आवेदन ही नहीं किया था" – घायल पुलिसकर्मी

इंस्पेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने न तो किसी सहायता राशि की मांग की थी और न ही कोई आवेदन किया था। सरकार की ओर से स्वेच्छा से यह राशि दी गई थी। उन्होंने कहा,

"अगर पैसा वापस ही लेना था, तो उसी समय बता देते। अब पांच साल बाद यह नोटिस समझ से परे है।"

JCP से की मुलाकात, मिले आश्वासन

घायल पुलिसकर्मियों ने JCP विनोद कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की। इस पर जेसीपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपना जवाब तैयार करें और उनके तर्कों के साथ मुख्यालय को जवाब भेजा जाएगा। उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया।

Tags

Share this story