Bilaspur: तिफरा स्थित अजीज मोबाइल दुकान से युवती ने की महंगे मोबाइल की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

 
Bilaspur: तिफरा स्थित अजीज मोबाइल दुकान से युवती ने की महंगे मोबाइल की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

Bilaspur के तिफरा स्थित अजीज मोबाइल दुकान से एक युवती ने चालाकी से दो महंगे मोबाइल फोन चोरी कर लिए। युवती मोबाइल खरीदने के बहाने दुकान में आई और दुकानदार से कुछ मॉडल दिखाने को कहा। उसने दो मोबाइल फोन – INFINEX HOT-12 और REALME 12X पसंद किए।

चोरी कैसे हुई?

चर्चा के दौरान युवती ने मोबाइल फाइनेंस करने की बात की और दुकानदार को फाइनेंस प्रक्रिया में उलझाए रखा। इसी दौरान उसने दुकानदार का ध्यान भटकाया और मौका पाकर दोनों मोबाइल फोन लेकर दुकान से फरार हो गई। दुकानदार, जो युवती के साथ बातचीत में व्यस्त था, चोरी की घटना का पता तब चला जब वह पहले ही दुकान से बाहर जा चुकी थी।

WhatsApp Group Join Now

CCTV फुटेज में कैद हुई चोरी

पूरी घटना दुकान के CCTV कैमरे में कैद हो गई। जैसे ही युवती मोबाइल लेकर दुकान से बाहर भागी, दुकान संचालिका साहिना परवीन ने उसका पीछा किया, लेकिन वह काफी दूर जा चुकी थी। युवती स्कूटर पर बैठकर अपने साथी के साथ फरार हो गई, जो दुकान के बाहर इंतजार कर रहा था।

पुलिस जांच

साहिना परवीन ने इस घटना की रिपोर्ट सिरगिट्टी पुलिस थाने में दर्ज कराई है। CCTV फुटेज में दोनों युवतियों की तस्वीरें कैद हुई हैं और पुलिस अब उनकी पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी हुई है। यह भी पता चला कि युवती अपनी सहेली के साथ आई थी, जो चोरी के बाद स्कूटर में उसे लेकर फरार हो गई।

Tags

Share this story